• Top English Medium School in kashipurRehmat Nagar, Lane No.8 Karula Moradabad 244001

Prayers

राष्ट्रगान (National Anthem)

जन गण मन अधिनायक जय हे,
भारत भाग्य विधाता।
पंजाब सिन्धु गुजरात मराठा,
द्राविड़ उत्कल बंग।
विन्ध्य हिमाचल यमुना गंगा,
उच्छल जलधि तरंग।
तव शुभ नामे जागे,
तव शुभ आशिष मांगे।
गाहे तव जय गाथा।
जन गण मंगलदायक जय हे,
भारत भाग्य विधाता।
जय हे, जय हे, जय हे,
जय जय जय जय हे।।

सारे जहाँ से अच्छा

सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा।
हम बुलबुलें हैं इसकी, ये गुलसिताँ हमारा।।
मज़हब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना।
हिन्दी हैं हम, वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा।।
परबत वो सबसे ऊँचा, हमसाया आसमाँ का।
वो संतरी हमारा, वो पासबाँ हमारा।।
गोदी में खेलती हैं इसकी हज़ारों नदियाँ।
गुलशन है जिनके दम से रसती ज़मीं हमारी।।
ऐ आब-ए-रूद-ए-गंगा! वो दिन हैं याद तुझको?
उतरा तेरे किनारे जब कारवाँ हमारा।।
यूनान-ओ-मिस्र-ओ-रूमा, सब मिट गए जहाँ से।
अब तक मगर है बाक़ी, नाम-ओ-निशाँ हमारा।।

लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी

लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी,
ज़िंदगी शम्अ की सूरत हो खुदाया मेरी।
दूर दुनिया का मेरे दम से अंधेरा हो जाए,
हर जगह मेरे चमकने से उजाला हो जाए।
हो मेरे दम से यूँ ही मेरे वतन की ज़ीनत,
जिस तरह फूल से होती है चमन की ज़ीनत।
ज़िंदगी हो मेरी परवाने की सूरत या रब,
इल्म की शम्अ से हो मुझको मोहब्बत या रब।
हो मेरा काम ग़रीबों की हिमायत करना,
दर्दमंदों से, ज़ईफ़ों से मोहब्बत करना।
मेरे अल्लाह बुराई से बचाना मुझको,
नेक जो राह हो, उस रह पे चलाना मुझको।

इतनी हिम्मत हमें देना

इतनी हिम्मत हमें देना मौला,
मन का विश्वास कमजोर हो ना।
हम चलें नेक रस्ते पे हमसे,
भूल कर भी कोई भूल हो ना।।
हर तरफ़ ग़ुंच है बेबसी से,
सहल-सहसा सा हर आदमी है।
गुनाह का बोझ बढ़ता ही जाए,
जाने कैसे ज़मीं पे खुदा भी है।।
ऐसा मज़बूत कर तू ये इरादा,
तेरी रहमत का सब को सहारा।
तेरे बंदों को सच्ची सलाहत,
तेरे बंदों को सच्चा सहारा।।
दूर लाईलाजियों से रहें हम,
हर कहीं इल्म की रौशनी हो।
हर सदी खुद से कहे बस,
ज़िंदगी हो तो ऐसी ज़िंदगी हो।।
ना किसी का कोई रंग हो फैला,
ना किसी का ज़हर हो फैला।
हर दिल में बस तेरा ही हो चर्चा,
ना कोई शिक़ायत, ना कोई झगड़ा।।
ऐ खुदा नेक रस्ते पे हमसे,
भूल कर भी कोई भूल हो ना।
मन का विश्वास कमजोर हो ना।।
मन का विश्वास कमजोर हो ना।।

ऐ मालिक तेरे बंदे हम

ऐ मालिक तेरे बंदे हम,
ऐसे हो हमारे करम,
नेकी पर चले और बदी से टले,
ताकि हँसते हुए निकले दम।।
बड़ा कमजोर है आदमी,
अभी लाखों हैं इसमें कमी,
पर तू जो खड़ा है,
दयालु बड़ा है,
तेरी कृपा से धरती थमी।।
देके तू हमें अपनी शरण,
चलाए हम ऐसा धरम,
नेकी पर चले और बदी से टले,
ताकि हँसते हुए निकले दम।।
तू है सूरज, हम हैं किरन,
तेरे ही आंगन के हम फूल चमन,
तेरी ही जय जयकार है,
तेरा ही सबको प्यार है,
सीखा तूने प्यार का चलन।।
चल पड़े तू दिखा दे कदम,
करें तेरे जैसा हर दम,
नेकी पर चले और बदी से टले,
ताकि हँसते हुए निकले दम।।

We Shall Overcome

We shall overcome,
We shall overcome,
We shall overcome, some day.
Ho ho deep in my heart, I do believe
That we shall overcome some day.
We shall walk hand in hand,
We shall walk hand in hand,
We shall walk hand in hand, some day.
Ho ho deep in my heart, I do believe
That we shall overcome some day.
We shall walk hand in hand,
We shall touch the sky with hand,
Everyone will be our friend some day.
Ho ho deep in my heart, I do believe That we shall overcome some day.
We are not afraid,
We will make our country great,
We’ll provide everyone bread
Ho ho deep in my heart, I do believe
That we shall overcome some day.
We shall Max Divine, we will wish and we will pine,
We’ll strong our country spine some day.
Ho, Ho deep in my heart, I do believe
That we shall overcome some day.

(Pledge)

India is my country.
All Indians are my brothers and sisters.
I love my country, and I am proud of its rich and varied heritage.
I shall always strive to be worthy of it.
I shall give respect to my parents, teachers and all elders and treat everyone with courtesy.
To my country and my people, I pledge my devotion.
In their well-being and prosperity alone lies my happiness.